ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज फिर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ममता के मंत्री और टीएमसी नेता सुजीत बोस के साथ विधायक तापस रॉय के ठिकानों पर आज ईडी ने छापामारी की है। ईडी की छापामारी अभी भी जारी है।

नगर निगम नौकरी घोटाला मामले में छापामारी

ईडी ने कथित नगर निगम नौकरी घोटाला मामले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के नेताओं के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी की है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राशन घोटाले में छापामारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया था। हमले में कई अधिकारियों को चोट भी आई थी और गाड़ियों के शीशे भी फोड़े गए थे। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से रिपोर्ट भी तलब की थी।

टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर की थी छापेमारी

ईडी ने इससे पहले टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ही ईडी की टीम पर शाहजहां के समर्थकों द्वारा हमला बोल दिया गया था।

हमले में कई अधिकारियों को तो गंभीर चोट भी आई थी और कई अधिकारियों का सिर भी फोड़ दिया गया था।

ईडी ने अधिकारियों को जान से मारने का लगाया आरोप

हमले के बाद ईडी ने बंगाल में एफआईआर भी दर्ज कराई थी और अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हमलावर उसके अधिकारियों को जान से मारने का इरादा रखे थे। अपने आरोप में ईडी ने कहा कि हमलावर लाठी, पत्थर और ईंट से भी लैस थे और उन्होंने अधिकारियों के निजी और आधिकारिक सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप और नकदी आदि भी छीन लिए।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के घर ईडी की यह कोई पहली छापेमारी नहीं है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के यहां छापेमारी की थी और बाद में उन्हें कथित राशन वितरण घोटाला मामले में गिरफ्तार भी किया था। ईडी ने मल्लिक को 15 घंटे की छापेमारी और तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख