ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: आईएनडीआईए 'इंडिया' गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शामिल नहीं होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं। अगर इस बारे में जानकारी होती, तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती। मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर उचित सहमति बनी तो भाजपा केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रख पाएगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए खुशी की कोई बात नहीं है, क्योंकि वोटों का अंतर कम था।

विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विरोधियों के बीच वोटों के बंटवारे के कारण भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस से अधिक सीटें जीतीं। अब हमें एक रणनीति तैयार कर उसे अंतिम रूप देना होगा। मुझे लगता है कि अगर सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई तो भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में वापसी नहीं कर पाएगी।

दरअसल, कांग्रेस की हार के बाद विपक्षी गठबंधन में सवाल उठने लगे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि ये जनता की नहीं, बल्कि कांग्रेस की हार है। ममता ने कहा, "कांग्रेस ने तेलंगाना जीत लिया है। वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जीत गए होते। अगर कुछ वोट इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने न काटे होते। लेकिन यह सच है। हमने सीट-बंटवारे की व्यवस्था का सुझाव दिया था। वोटों के बंटवारे के कारण वे हार गए।"

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों को उन क्षेत्रों में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए, जहां बीजेपी का ज्यादा प्रभाव है।

अब तक 3 बार हो चुकी है विपक्षी गठबंधन की बैठक

'इंडिया' गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 और 24 जून को हुई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई। तीसरी बैठक मुंबई में 31 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। अब कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को चौथी बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की योजना तैयार की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख