ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा ने एक वीडियो को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। इस वीडियो में एक टीएमसी विधायक, पार्टी कार्यकर्ताओं को आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा समर्थकों को वोटिंग को लेकर धमकी देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि चुनाव तैयारियों की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के पांडबेश्‍वर से एमएलए नरेन चक्रवर्ती पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं, 'उनसे कहें, यदि आप वोट करते हैं तो वोटिंग के बाद आप कहां होंगे, यह आपके अपने जोखिम पर है।' वीडियो को भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सहित अन्‍य नेताओं ने शेयर किया है।

पांडबेश्‍वर विधानसभा सीट आसनसोल लोकसभा सीट का हिस्‍सा हैं जहां 12 अप्रैल को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वीडियो में चक्रवर्ती को बांग्‍ला में यह कहते सुना जा सकता है, 'जो भाजपा के कट्टर समर्थक हैं और जिन्‍हें प्रभावित नहीं किया जा सकता है, उन्‍हें धमकाया जा सकता है।

उनसे कहिए, 'यदि आप वोट देने जाएंगे तो हम मानेंगे कि आप भाजपा को वोट करेंगे। वोट देने के बाद आप अपने जोखिम पर हैं और यदि आप वोटिंग के लिए नहीं जाते हैं तो हम मानेंगे कि आप हमें समर्थन कर कर रहे हैं। आप अच्‍छे से रहे, अपने जॉब और कारोबार के लिए जाएं, हम आपके साथ हैं।'' वीडियो को ट्वीट करते हुए मालवीय ने ट्वीट किया, 'इन अपराधियों को जेल के सीखचों के पीछे होना चाहिए लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्‍हें संरक्षण देती है। चुनाव आयोग को इस पर ध्‍यान देना चाहिए।'

सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में कहा कि चक्रवर्ती पहले बर्द्धवान जिला परिषद के सदस्‍य और तृणमूल कांग्रेस के पांडबेश्‍वर ब्‍लॉक इकाई के अध्‍यक्ष थे। उन्‍होंने कहा कि विधायक को वर्ष 2016 में कोलकाता एयरपोर्ट पर बिना लाइसेंस की बंदूक और कारतूस के साथ उड़ान भरने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया था।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं आई है। आसनसोल सीट, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सु्प्रिया के इस्‍तीफे के बाद खाली हुई है। बाबुल ने भाजपा से इस्‍तीफा देकर टीएमसी ज्‍वॉइन कर ली है। टीएमसी ने आसनसोल सीट से बॉलीवुड एक्‍टर और राजनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को प्रत्‍याशी घोषित किया है। शत्रुघ्‍न भाजपा से कांग्रेस में होते हुए टीएमसी पहुंचे हैं। भाजपा ने इस सीट से अग्निमित्रा पॉल को उम्‍मीदवार बनाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख