कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बीरभूम जिले के बोगटुई गांव के दौरे पर जाएंगी। ममता बनर्जी ने बुधवार को जोर देते हुए कहा था कि बीरभूम जिले में हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल इस गांव में मंगलवार को कथित तौर पर कुछ मकानों में आग लगा दी गई थी। जिसमें आठ लोगों की जल कर मौत हो गई थी। इस मामले पर ममता ने कहा था कि वो स्थिति का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को बोगटुई गांव का दौरा करेंगी। जहां एक ग्राम पंचायत उप प्रधान की हत्या के शीघ्र बाद कुछ मकानों में आग लगा दी गई थी।
ममता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बुधवार को कहा था कि, ‘‘ये हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा, वाम दलों और कांग्रेस की कोशिश है... बीरभूम की घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों।'' मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ‘‘हमने थाना प्रभारी, उपसंभागीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है। पुलिस महानिदेशक कल से ही जिले में हैं।''
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता घटनास्थल पर जाते समय 'लंगचा' (पड़ोसी बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ क्षेत्र में बनने वाली मिठाई) का स्वाद लेने के लिए रुक गए। ‘‘मैं कल (बोगटुई गांव) जाऊंगी। मैं आज ही वहां गई होती, लेकिन कुछ राजनीतिक दल के लोग वहां जा रहे हैं। उनके लौटने तक मेरे जाने में देर हो जाती। जब वे (विपक्षी नेता) वहां होते, तब मैं वहां नहीं जाना चाहती। मैं कोई झगड़ा नहीं करना चाहती।' ‘‘उन्हें लंगचा का स्वाद लेने दीजिए और फिर रामपुरहाट जाने दीजिए।'