ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा के लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी और अर्जुन सिंह के खिलाफ हाल में हुगली जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर उन्हें 22 मई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की नीयत से फर्जी खबर फैलाने के आरोप में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गी और आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय के खिलाफ मालदा जिले के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दो अलग केस दर्ज किए गए हैं।

चटर्जी हुगली से सांसद है जबकि अर्जुन सिंह हुगली नदी के दूसरे छोड़ बैरकपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों के खिलाफ दो अलग केस 15 मई को चिन्सुरह पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया। उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों ही केस की शुरुआत आईपीसी की धारा 153ए (दो समूह या धर्म के बीच शत्रुता पैदा करने), 468 (फर्जी डॉक्यूमेंट और इलेक्टोनिक रिकॉर्ड), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के मकसद से फर्जीवाड़ा), 505 (2) (दो वर्गों के बीच शत्रुता या घृणा पैदा करने वाला बयान), 506 (आपराधिक कृत्य के लिए सजा), 120 (आपराधिक षडयंत्र) के तहत की गई है।

जिले के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों सांसदों के खिलाफ दोनों ही केस हुगली संसदीय क्षेत्र के भद्रेश्वर में हुए साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर दिए गए सोशल मीडिया पर बयान से संबंधित है।

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों ही सांसदों ने फर्जी खबरों के साथ आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिससे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था। दोनों सांसदों को नोटिस भेजते हुए यह कहा गया, आप ने संज्ञेय अपराध किया है और पूरी तरह से जांच के लिए मौजूद होने को कहा गया, जिसे न करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी को निशाना साधने के बाद दोनों ही सांसदों ने इलाके में जाने की कोशिश की थी। लेकिन, उन्हें वहां पर नहीं जाने दिया गया था। सीनियर एडवोकेट जयंत नारायण चटर्जी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस किसी व्यक्ति को उस वक्त दिया जाता है जब उसका नाम केस में रहता है लेकिन पुलिस गिरफ्तारी से पहले जांच करना चाहती है। शनिवार को अर्जुन सिंह ने कहा ममता बनर्जी बदला लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, जब से मैं एक साल पहले टीएमसी से बीजेपी में आया हूं मेरे खिलाफ 74 केस दर्ज किए गए। इसके बाद एक और केस जुड़ गया। मैं कानूनी सलाह और फैसला इस पर लूंगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख