ताज़ा खबरें

कोलकाता: भाजपा नेता मुकुल रॉय नारद टेप स्कैंडल की जांच के सिलसिले में पूछताछ का सामना करने के लिए शनिवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। रॉय को शुक्रवार को जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया था। लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए वहां नहीं गये तथा और उन्होंने समय मांगा। पूर्व रेलवे मंत्री को तब शनिवार को आने को कहा गया। सूत्रों ने कहा, '' रॉय (शनिवार को) करीब सवा दो बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

सीबीआई ने बृहस्पपतिवार को इस स्कैंडल की जांच के सिलसिले में आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया था। इन टेपों के 2016 में सामने आने के बाद यह पहली गिरफ्तारी है। फुटेज में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलते-जुलते लोग फायदा पहुंचाने के एवज में एक फर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसे लेते हुए नजर आते हैं। रॉय को कथित रूप से मैथ्यू सैम्युएल्स से बातचीत करते हुए दिखाया गया है।

रॉय तब तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। सैम्युएल्स ने ही 2014 में यह स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख