ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिणी कोलकाता स्थित आशुतोष कॉलेज का सोमवार को औचक निरीक्षण किया और कॉलेज की प्रवेश प्रक्रियाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। हाजरा इलाके का आशुतोष कॉलेज, ममता के आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कॉलेज के छात्र संघ के नेताओं और छात्रों से भी संवाद किया। ममता ने कहा, “मैं छात्र राजनीति में सक्रिय थी। हम छात्रों को प्रवेश दिलाने में मदद करते थे। अगर कुछ लोग प्रवेश के बदले में पैसों की मांग कर रहे हैं तो यह पूरी तरह गलत है।

सरकार उनके खिलाफ कड़े कदम उठाएगी और उनको बख्शा नहीं जाएगा। ” उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के होते हैं और यह हम सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी है कि इन छात्रों को कोई परेशानी न आए।

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल सरकार उन लोगों के खिलाफ “सख्त” कदम उठाएगी जो अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाने के नाम पर गड़बड़ी करते हुए पाए जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख