ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बर्धमान: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में पिछले दिनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है। बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बाबुल ने कहा, असमाजिक तत्वों से परिवार की सुरक्षा करने के लिए महिलाओं को अपने हाथों में तलवार उठा लेनी चाहिए, जैसे मां काली के हाथों में थी। उन्होंने कहा कि माता काली के हाथों में तलवार तो थी, लेकिन उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया। सुप्रियो ने कहा, मैं किसी को उत्तेजित करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, मैं नारी-शक्ति के बारे में बात कर रहा हूं।

एमसी ने बनाया चुनावों को मजाक

9 मई को सलानपुर व बाराबनी प्रखंड में जनसभा में बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया था। बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि पंचायत चुनावों को टीएमसी ने मजाक बना दिया है।

टीएमसी के राज्य में लूट की राजनीति से आम लोग त्रस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीएमसी के आतंक के कारण आम जनता के मन में गड़बड़ की मंशा आ जाती है और वह वोट देने से बेहतर घर में रहने की बात कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख