मालदा: अगर आपको पोस्ट ऑफिस के चपरासी की संपत्ति का आंकलन करनेको कहा जाए तो आप किस राशि तक का आंकलन करेंगे। चलिए आपको रोचक मामला बताते हैं। ये मामला है पश्चिम बंगाल के मालदा का। यहां स्थानीय निवासी बिस्वजीत बिस्वास की 1.39 करोड़ रुपये की संपत्ति का। बिस्वास पोस्ट ऑफिस में चपरासी है।
सूत्रों का कहना है कि उसने ये सारी संपत्ति गैरवाजिब सूत्रों से मिला है। सूत्रों के मुताबिक साल 2008 में बिस्वास के पास कुल संपत्ति 8 लाख रुपये थी। सीबीआई को इस बात का भी पता चला कि 2008 से 2017 के बीच बिस्वास की आय बढ़कर दस्तावेजों में 12 लाख रुपये हो गई। इसी समय उसने 7 लाख रुपये बचा भी लिए, जिसका मतलब यह निकलता है कि चपरासी ने 2008 से 2017 के बीच सिर्फ 5 लाख रुपये खर्च किए।
जब सीबीआई ने बिस्वास के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तब सीबीआई के अफसर भी अचंभित रह गए। बिस्वास ने 2012 में मालदा के बुलबुलचंडी गांव में प्रसाद नाम से एक काफी बड़ा घर बनवाया। इस मकान की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 62 लाख रुपये है।