दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में शनिवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया और बोतलें फेंकी जिन्होंने जवाबी कार्रवार्ई में आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने इंडियन रिजर्व बटालियन के एक अधिकारी पर खुखरी से हमला कर दिया। इस हमले में आईआरबी के सेकेंड बटालियन के असिस्टेंट कमांडर की मौत हो गई। इन ताजा झड़पों के बीच पृथक राज्य की मांग को लेकर आयोजित अनिश्चितकालीन बंद आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग में जो कुछ हो रहा है वह 'गहरी साजिश' का नतीजा है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और जूलूस निकालने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है। जीजेएम समर्थकों ने आदेशों का उल्लंघन किया और जुलूस निकाला। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर तथा बोतलें फेंकीं। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। उधर जीजेएम के कुछ समर्थकों की ओर से लोक निर्माण विभाग के एक कार्यालय को आग लगाने का प्रयास किए जाने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक विधायक के बेटे को 'उठा लिया' और एक अन्य नेता के आवास पर छापेमारी की। बिनय तमांग के आवास पर बीती रात छापेमारी की गई।
जीजेएम के नेताओं ने कहा कि विधायक विक्रम राय के बेटे को पुलिस ने दार्जीलिंग से 'उठा लिया'। विक्रम जीजेएम की मीडिया इकाई के प्रभारी भी हैं। उधर, दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दुकानें, होटल और दूसरे कारोबारी प्रतिष्ठान तीसरे दिन बंद रहे. सुरक्षा बल ने यहां के कई इलाकों में मार्च किया। बीते गुरुवार जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के परिसरों पर पुलिस की छापेमारी के बाद जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया था।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह दुखद है कि प्रदर्शनकारियों ने आईआरबी के सहायक कमांडेंट किरण तमांग की 'खुखरी' से हत्या कर दी। ममता ने कहा कि दार्जिलिंग में जो कुछ हो रहा है वह 'गहरी साजिश' का नतीजा है। ममता ने कहा कि दार्जिलिंग में प्रदर्शनकारियों के पास एक दिन में हथियार नहीं आए। मुख्यमंत्री ने जीजेएम के बंद को अवैध बताया है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पूर्वोत्तर में उग्रवादी समूहों से संबंध हैं। जीजेएम नेता बिनय तमांग का कहना है कि पुलिस जीजेएम के समर्थकों के घरों में अवैध रूप से प्रवेश कर रही है और घरों को जला रही है।