ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर सरकारी कार्यालयों का बंद आज (सोमवार) सुबह आरंभ हुआ। इस बीच आगजनी में शामिल होने के मामले में जीजेएम के आठ संदिग्ध कार्यकर्ताओं को गिरफतार किया गया है। दार्जिलिंग में कड़ी सुरक्षा के बीच बंद आरंभ हुआ। हालांकि बंद से होटलों और परिवहन को छूट दी गई थी, कई होटल बंद रहे और सड़कों पर बहुत कम वाहन दिखाई दिए। इस बंद में स्कूलों एवं कॉलेजों को भी शामिल नहीं किया गया है। राज्य पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बीजनबाड़ी ब्लॉक के फूलबाजार स्थित बीडीओ कार्यालय में आग लगाने की कोशिश करने के संबंध में जीऐएम से कथित रूप से जुड़े करीब आठ लोगों को आज सुबह हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया, सरकारी कार्यालयों और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन कार्यालयों के पास अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कमर्यिों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि बैकअप के तौर पर सेना भी मौजूद है। डीएम ने कहा कि प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगा कि किसी पर्यटक को कोई परेशानी नहीं हो। जीऐएम अध्यक्ष बिमल गुरंग ने पर्यटकों से अप्रिय घटनाएं होने की आशंका से चलते शहर से जाने को कहा है। संपर्क करने पर जीजेएम महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि पार्टी लोगों से बंद में शामिल होने और कार्यालय नहीं जाने की अपील करेगी।

शाम को टॉर्च रैली की जाएगी। राज्य सरकार ने अपने और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थाओं के कर्मियों से बंद जारी रहने तक सभी दिन कार्यालय आने का आदेश दिया है और चेतावनी दी है कि ड्यूटी से अनुपस्थिति को सेवा में व्यवधान के तौर पर देखा जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख