ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: कोलकाता स्थित एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर बुधवार रात निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान आधे घंटे से अधिक समय तक शहर के आसमान में चक्कर लगाता रहा, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं। इस पर तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को मारने का एक षड्यंत्र था। उधर, नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि डीजीसीए ने तीन विमानों में कम ईंधन होने के मामले में जांच का आदेश दिया है, जिनमें से कोलकाता उतरने वाले एक विमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं। हवाईअड्डा अधिकारियों ने कहा कि विमान ने पटना से निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शाम सात बजकर 35 निनट पर उड़ान भरी और यहां तकनीकी कारणों से आसमान में आधे घंटे से अधिक समय तक चक्कर लगाने के बाद रात नौ बजे से कुछ समय पहले उतर गया। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हवाईअड्डे पर ऐसी घटना कोई नयी बात नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम ममता के साथ उसी विमान में थे। उन्होंने यद्यपि विमान के उतरने के लिए एटीसी से ‘अनुमति मिलने में देरी’ पर कड़ी आपत्ति जतायी और आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री को मारने का एक षड्यंत्र है। हकीम ने दावा किया कि पायलट ने कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर घोषणा की कि विमान पांच मिनट के भीतर उतर जाएगा, विमान अंतत: आधे घंटे से अधिक समय बाद उतरा।

उन्होंने कहा कि पायलट ने विमान को उतारने के लिए एटीसी से अनुमति मांगी क्योंकि विमान में ईंधन कम था लेकिन एटीसी ने विमान को रोके रखा। हकीम ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि हमारे मुख्यमंत्री की हत्या का षड्यंत्र था क्योंकि उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठायी है और जनविरोधी निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन के लिए देश का दौरा कर रही हैं। सम्पर्क किये जाने पर एटीसी एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। उधर, लोकसभा में आज तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने ममता बनर्जी की जान को खतरा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को पता लगाना चाहिए कि कोई षड्यंत्र तो नहीं था। निचले सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के विरोध में प्रदर्शन के लिए ममता बनर्जी देशभर में दौरे कर रहीं हैं। उन्होंने नोटबंदी के फैसले के बाद ममता बनर्जी की जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए कहा कि वह कोलकाता से पटना और लखनउ तथा देशभर में जा रहीं हैं। उनकी जैसी अति महत्वपूर्ण शख्सियतों :वीवीआईपी: के विमानों को प्राथमिकता के साथ उतरने की अनुमति दी जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री राजू ने कहा कि यह कहना गलत है कि विमान कोलकाता के उपर 30-40 मिनट तक हवा में उड़ता रहा। विमान केवल 13 मिनट के लिए आसमान में उड़ता रहा। डीजीसीए ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है कि सभी तीनों विमानों में एक ही समय पर ईंधन कैसे कम हुआ। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी जिस इंडिगो के विमान में सवार थीं, विमानपत्तन पर उतरने के क्रम में उसके आगे एयर इंडिया का एक विमान था और पीछे स्पाइस जेट का विमान था। नागरिक विमानन मंत्री के मुताबिक इन तीनों विमानों ने कम ईंधन की शिकायत की लेकिन तीनों में से किसी के भी पायलट ने प्राथमिकता के साथ उतरने (प्रायोरिटी लैंडिंग) की मांग नहीं की जबकि वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने इसके लिए कहा था। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी और समस्त यात्रियों की सुरक्षा चिंता का विषय है और सदन उनकी कुशलता की कामना करता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सभी यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख