ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर रास्‍ता साफ हो गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में जातिगत जनगणना को मंजूरी दी गई। भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने आज सर्वसम्‍मति से निकट भविष्‍य में जातिगत जनगणना का निर्णय लिया। बता दें कि भाजपा ने शुरुआत में जातिगत जनगणना को लेकर एतराज जताया था। जातीय जनगणना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत जल्द कैबिनेट की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव लाया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि गणना के लिए समय सीमा भी तय होगी। सभी ने सर्वसमिति से फैसला किया कि हम लोगों की राय को ड्राफ्ट का रूप देकर कैबिनेट में लाया जाएगा।

नीतीश ने कहा कि सभी ने राय दी है कि जातीय जनगणना कराई जाए। सभी की सर्वसमिति से यह फैसला हुआ है कि जातीय जनगणना हो। किसी ने भी इसे लेकर विरोध नहीं किया है।

पटना: लंदन से वापस आने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि 'हमलोग विपक्ष में हैं तो छापा हमारे ऊपर ही न पड़ेगा।' राजद नेता ने भविष्य में और छापेमारी की भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने कहा कि जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जारी रहेगा तब तक विपक्ष के नेताओं पर रेड जारी रहेगा। तेजस्वी ने कहा कि इन जांच एजेन्सी का दुरुपयोग नाजायज़ तरीक़े से किया जा रहा है।

गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तेजस्वी यादव लंदन गए हुए थे। इसी दौरान सीबीआई ने लालू और उनकी बेटी के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान भर्तियों में कथित अनियमितताओं के लिए नए सिरे से केस दर्ज किया है। भ्रष्टाचार के इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम पटना स्थित लालू आवास (मौजूदा समय में राबड़ी आवास) समेत उनके 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया था कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार में रेल मंत्री थे।

पटना: बिहार में जातिगत जनगणना कराने को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक एक जून को आयोजित की जाएगी। इसकी पुष्टि संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी दलों के सहमति के बाद की है। इस बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में किया जाएगा। चौधरी के अनुसार इस बैठक के बाद कैबिनेट में इस सम्बंध में प्रस्ताव लाया जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय शिष्टमंडल की मुलाकात के पूर्व एक सर्वदलीय बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई थी।

नीतीश कुमार ने दे दिए थे संकेत

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वे अब जातिगत जनगणना कराने को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक कराने में देर नहीं करेंगे। सीएम नीतीश ने कहा था, "जातिगत जनगणना को लेकर सभी के विचार जानने के मकसद से हम एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। इसके बाद वह प्रस्ताव राज्य कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही सभी दलों की राय लेने के बाद जातिगत जनगणना पर काम शुरू करेगी। जाति आधारित जनगणना पर सर्वदलीय बैठक 27 मई को होने की संभावना है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जातिगत जनगणना को लेकर सभी के विचार जानने के मकसद से हम एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। इसके बाद वह प्रस्ताव राज्य कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। हमने यह बैठक 27 मई को आयोजित करने को लेकर कुछ पार्टियों से बात की है, लेकिन फिलहाल कुछ पार्टियों के जवाब का इंतज़ार है। अंतिम निर्णय हो जाने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाएगा, और फिर हम काम शुरू कर देंगे।"

नीतीश ने कहा, हमने प्रत्येक पार्टी से बात शुरू कर दी है। सभी सहमत नहीं हैं। हमें उनके जवाब की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की सहयोगी पार्टी भाजपा जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा के बाद भाजपा नेतृत्व की चिंता बढ़ गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख