ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: तेजस्वी यादव को दी गई जमानत को रद्द करने के लिए सीबीआई ने दिल्ली में विशेष अदालत का रुख किया है। तेजस्वी ने कथित रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई के अधिकारियों को धमकी दी थी। सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव की जमानत रद्द की जाए क्योंकि उन्होंने जमानत शर्तों का उल्लंघन किया है।

गत 25 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा था, ''क्या सीबीआई अधिकारियों की मां और बच्चे नहीं होते, क्या उनका परिवार नहीं है, क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी रहेंगे, क्या वे रिटायर नहीं होंगे, सिर्फ यही पार्टी सत्ता में बनी रहेगी, आप क्या संदेश देना चाहते हैं? आपको संवैधानिक संगठन के कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।"

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेताओं के घरों पर सीबीआई द्वारा "नौकरियों के बदले जमीन" मामले में छापेमारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। मामले में यूपीए-1 सरकार के दौर में उनके पिता लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में केंद्र की ओर से मिलने वाली नाकाफी मदद पर भड़कते दिखे। इस बात से नाराज उन्होंने सरेआम मंच से कह दिया किया कि अगर इतनी ही मदद करनी है, तो केंद्र मदद मत करे। हम खुद ही हर जिले में मेडिकल अस्पताल बनवा देंगे।

नीतीश कुमार ने कहा, "आईजीआईएमएस में हमने आधुनिक किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना की। हमने हर तरफ काम किया और कर रहे हैं, ताकि लोगों को किसी भी तरह के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत ना पड़े। इस बाबत मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। केंद्र की ओर से जो बन रहा है उसे बनवा दीजिए। उसके बाद भी अगर हमें जरूरत मेहसूस हुई तो हम लोग हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा देंगे। हर जिले में हम इंजीनियरिंग कॉलेज तो बनवा ही रहे हैं। तो यही काम हम मेडिकल कॉलेज के लिए करने का सोच रहे हैं।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "केंद्र की ओर से जो कॉलेज बनवाए जाते हैं, उसमें ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं।

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की ओर से अलग अलग स्थानों पर की गई गोलीबारी के मामले में सभी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। चार आरोपियों में सुमित, युवराज, केशव उर्फ नागा और अर्जुन अरेस्ट हुए हैं। सभी बेगूसराय के ही रहने वाले हैं। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, दस घायल हो गए थे। इससे पहले गोलीबारी के सिलसिले में गश्त में चूक के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने यहां पत्रकारों को बताया कि गश्त में लगे सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वे अज्ञात बदमाशों को नहीं रोक सके, जिन्होंने कई स्थानों पर लोगों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

बेगूसराय जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा एवं चकिया थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विभिन्‍न स्थानों पर गोलीबारी की।

पटना: बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर एतराज जताया है। तेजस्‍वी ने कहा कि उन्‍हें (गिरिराज को) इस तरह के बयान से बचना चाहिए। गुरुवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में तेजस्‍वी ने कहा, "बहुत गंदा बयान है उन्‍हें ऐसे बयान से बचना चाहिए। केंद्र में दो-दो मंत्रालय उनके प्रभार में हैं और इस तरह का बयान कर रहे तो गलत बात है।" अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्‍होंने कहा, "अगर बीजेपी शासित राज्‍य में अपराध हो रहा तो वहां के सीएम कर रहे हैं क्‍या? गलत बात है, बहुत गंदा बयान है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जा सकता है, लेकिन आप कहां जा रहे।"

क्‍या आपके कृषि मंत्री नाराज हैं, इस सवाल पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि कोई नाराजगी नही हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि सबके कंधे पर जिम्‍मेदारी है और सभी को उसे निभाना है। उन्‍होंने कहा कि हम काम में लगे हुए हैं और जो कमी है उसे दूर करेंगे। नीतीश कुमार जी के नेतृत्‍व में बहुत काम हुआ है, आगे और काम होगा। वे महागठबंधन के नेता हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख