पटना: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे है उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को क़ैद कर लिया ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके। नीतीश जी,वहां पहुंच रहा हूं। रोक सको तो रोक लीजिए।'
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, 'धनदाता और अन्नदाता की इस लड़ाई में हम अन्नदाता के साथ खड़े है। क्या किसानों के समर्थन में आवाज़ उठाना, उनकी आय दुगुनी करने के लिए नए क़ानूनों में अनिवार्य रूप से एमएसपी की मांग करना, खेत-खलिहान को बचाने की लड़ाई करना अपराध है? अगर है तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे?
बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल आज पटना के गांधी मैदान में धरने का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही इन तीन नये क़ानून के विरोध में रही है। किसान दिल्ली में अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से बैठे हैं।