ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा,"नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे।"

चिराग पासवान ने भी कसा था तंज

लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही ट्वीट कर उन पर तंज कसा था। चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। उम्मीद है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

नीतीश कुमार की जनता यूनाइटेड को 43 सीटें ही मिली हैं। जबकि भाजपा ने 74 सीटें जीती हैं। काफी कम सीटें जीतने के बाद भी मुख्‍यमंत्री बने नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार कटाक्ष कर रहा है।

सोमवार को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित भाजपा  के शीर्ष नेता मौजूद रहे। वहीं विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार किया है। नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता और कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख