ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

पटना: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। चिराग ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है। बिहार कि माताएं-बहनें अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती। बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है।

अफसरशाही राज को खत्म करने के लिए वोट दें: चिराग

इससे पहले गया जिले के में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा सात निश्चय योजना एंव हर घर नल का जल पहुंचाने का दावा पूरी तरह फेल है और गांव देहात के इलाकों में गरीब-गुरूबों से राशन कार्ड में भी पैसा लिया जा रहा है। उन्होंने अफसरशाही को बढ़ावा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को समय पर घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग करें।

निर्धारित समय से तकरीबन पांच घंटा विलम्ब से सड़क मार्ग से आए चिराग ने बाराचट्टी से पार्टी प्रत्याशी रेणुका देवी को मत देने की अपील की। चिराग के विलम्ब से आने के कारण दूर दराज के ईलाके से आए लोग वापस अपने घरों को चल गए। सभा को पार्टी प्रत्याशी रेणुका देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख