ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों का एक दूसरे को समर्थन और गठबंधन का दौर जारी है। इस बीच अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एलान किया है कि वो आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को समर्थन देगी। पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है। महागठबंधन में शामिल आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी का आरजेडी को समर्थन मिलना महागठबंधन के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। 

वहीं दूसरी ओर सीपीआई और सीपीएम के नेता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पहुंचे। इसमें सीपीआई के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडे और सीपीएम के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार शामिल थे। बंद कमरे में काफी देर तक राजद और वाम दल नेताओं के बीच वार्ता चली। वाम दलों का भी इस बार महागठबंधन में शामिल होना तय माना जा रहा है। वार्ता के बाद मीडिया से बातचीत में वाम नेताओं ने इतना ही कहा कि बातचीत सकारात्मक रही। जल्द सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी।

बातचीत के दौरान राजद विधायक भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी मौजूद थे। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीटों को लेकर सारी बातचीत लगभग तय है। एक सप्ताह में इसकी घोषणा हो जाएगी।

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख