ताज़ा खबरें

पटना: महागठबंधन के प्रमुख घटक दल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने पर अड़ा है। पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि पहले 20 उसके बाद दस और अब पांच सीट पर सिर्फ हमारी ही पार्टी नहीं आयी है बल्कि राजद 27, फिर 22 और अब 20 पर आ गयी है। वहीं, कांग्रेस भी 15 और अब 11 पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में हमने पांच सीट के लिए लिखित मांग रखी है। कुछ सीटों पर गतिरोध है, जिसके जल्द दूर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 18 मार्च को हर हाल में सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी।

मांझी शनिवार को पंत भवन में आयोजित पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हम का जनाधार बिहार में कम नहीं है। वहीं, हम संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी को टिकट को लेकर अधिकृत किया है। सीट को लेकर अभी वार्ता जारी है। अभी एक दौर की और बात होगी। तीन-चार सीटों पर सहमति हो गयी है, कुछ पर बाकी है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री, पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह, रामेश्वर यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश पांडे, अनामिका पासवान, शंकर मांझी, रघुवीर मोची, प्रफुल्ल कुमार मांझी, विशेष आमंत्रित सदस्य धीरेंद्र कुमार मुन्ना, ज्योति सिंह, असद परवेज शामिल हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख