मुंगेर/लखीसराय (बिहार): बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के पवई रेलवे हॉल्ट के समीप ‘आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन’ में बुधवार—बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात हुई डकैती में अपराधियों ने यात्रियों से लाखों रुपये लूट लिए। जमालपुर राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली से भागलपुर जाने वाली ‘आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12350’ में लूटपाट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
जमालपुर राजकीय रेल पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र अनुभवी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अपराधियों की संख्या करीब 36 थी। अपराधियों ने पवई हॉल्ट और दैता बांध के बीच ट्रेन में वैक्यूम कर दो एसी और तीन स्लीपर बॉगी में सवार यात्रियों को पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे नकदी सहित लाखों रुपये के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन लूट लिए।
वारदात में नक्सलियों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर अनुभवी ने कहा कि मामले में इस दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है।