ताज़ा खबरें

पटना: पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने कहा है कि उनकी बहन व राज्य सभा सांसद मीसा भारती ही पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। गुरुवार को राजद कार्यालय में मीडिया से बातचीत और बाद में ट्वीट में कहा कि मीसा भारती इस सीट के लिए काफी पहले से तैयारी कर रही हैं। जनता के बीच जाती हैं और मेहनत करती हैं। जनता चाह भी रही है। कहा कि इस बार मीसा दीदी की ही जीत होगी। मीसा के लिए वे चुनाव प्रचार भी करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे गुरु लालू प्रसाद टिकट बांटेंगे।

एक सवाल पर कहा कि राजद नेता भाई वीरेन्द्र की क्या औकात है? वे महागठबंधन सरकार के समय से ही मंत्री पद नहीं मिलने के कारण छटपटा रहे हैं। दूसरी ओर भाई वीरेन्द्र ने पत्रकारों को कहा कि लालू प्रसाद उनके नेता हैं। लालू जी के आदेश का वे सिपाही की भांति पालन करेंगे। पार्टी यदि मौका देगी तो वे चुनाव लड़ सकते हैं।

उधर, मनेर दरगाह पर चादरपोशी को पहुंचे तेजप्रताप ने दो टूक कहा कि पाटलिपुत्र से मीसा दीदी ही राजद की उम्मीदवार हैं। बाबा के दरगाह पर मत्था टेकने के साथ ही चुनाव अभियान शुरू हो गया। इस बार जनता के आशीर्वाद से जीत पक्की है। कहा कि लोगों की समस्या दूर करने के लिए मनेर में भी जनता दरबार लगेगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, अखिलेश यादव, दीपक सोनी, उपेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

आशा, आंगनबाड़ी सेविकाएं तेजप्रताप से मिलीं

तेज प्रताप पिछले 10 दिनों से पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगा कर आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। गुरुवार को आशा,आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पहुंच कर अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। ज्ञापन दिया। तेज प्रताप ने उनकी मांगों को समर्थन देने का आश्वासन दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख