ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जबलपुर: पश्चिम मध्य रेलवे के केन्द्रीय रेलवे अस्पताल में महिला नर्स के साथ यौन उत्पीडऩ किये जाने का मामला सामने आया है। महिला नर्स ने घटना की शिकायत आला अधिकारियों से लिखित में की, जिसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने घटना की जांच विशाखा कमेटी को सौंप दी है। महिला नर्स ने यौन उत्पीडऩ का मामला अपने ही सहकर्मी मेल नर्स पर लगाया है। मेल नर्स मजदूर संघ की अस्पताल ब्रांच का पदाधिकारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जबलपुर के केंद्रीय अस्पताल में पदस्थ एक नर्स ने पमरे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर, मेडिकल डायरेक्टर व मंडल रेल प्रबंधक को एक लिखित शिकायत की।

इस शिकायत में उसने अपने सहकर्मी मेल नर्स सज्जन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिछले कई सालों से लगातार यौन उत्पीडऩ किये जाने की शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि सज्जन कुमार डरा-धमकाकर उसका शोषण करता रहा है, वह जब इस बात का विरोध करती तो उसे बदनाम करने की धमकी दी जाती।

जबलपुर: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के चुनाव क्षेत्र छिंदवाड़ा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने फरार बदमाश जौहर ठाकुर को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई देवचंद नागले की मौत हो गई जबकि एक आरक्षक एवं कोटवार घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमरेठ थाने में तैनात एसआई देवचंद नागले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश जौहर ठाकुर जमुनिया जेठू गांव में मौजूद है।

सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर नागले एक कोटवार और आरक्षक को साथ में लेकर बगैर हथियार के गांव में चले गए। पुलिस टीम को आता देख बदमाश जौहर ठाकुर ने पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश की परंतु एसआई नागले ने उसे भागते हुए दबोच लिया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ते देख उसके परिवार के सदस्यों और गांववालों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। एसआई नागले पर जैसे ही हमला हुआ। उनके साथ मौजूद आरक्षक अनिल कुम्हले और कोटवार उनको छोड़कर भाग गए. मौके पर एसआई नागले अकेले रह गए।

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है और बदमाश तथा माफियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण हासिल है। उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाने में पदस्थ एसआई देवचंद्र नागले की बदमाशों द्वारा किए गए हमले में मृत्यु होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर गुंडों, बदमाशों और माफियाओं तथा घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे इनमें कानून का खौफ समाप्त हो गया है।

सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में निगरानी शुदा बदमाश को पकड़ने और अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा की सजा पुलिसकर्मी देवचंद्र नागले को मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर बदमाशों का करारा तमाचा है। पिछले 15 साल में भाजपा सरकार आम लोगों विशेषकर, किसान, महिलाओं, दलित, आदिवासियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है, वहीं अब पुलिस तंत्र जिन पर सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व है वे भी सुरक्षित नहीं रहे तो आम जनता की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है।’’

भोपाल: मॉब लिंचिंग की एक और घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई है। यहां मोरवा थाना इलाक़े में बच्चा चोरी की अफ़वाह पर भीड़ ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार को वाट्सऐप पर इस महिला को बच्चा चोर बताता हुआ मैसेज सर्कुलेट हुआ, जिसके बाद भीड़ ने महिला की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वो इस इलाक़े में पिछले छह महीने से इधर-उधर घूमती रहती थी। पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात के पास जंगल से महिला का शव बरामद किया है। इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आगे की तफ़्तीश के लिए पुलिस ने उस इलाक़े के कुछ लोगों का बयान दर्ज किया है। वाट्सऐप पर बच्‍चा चोरी की अफवाह के बाद एक जुलाई को महाराष्‍ट्र के धुले में भीड़ ने 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दशरथ पवार था. मामले में अभी तक 26 लोगों की गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि उन लोगों पर हमला इसलिए हुआ था कि वाट्सऐप पर इलाके में ऐसे लोगों की मौजूदगी की अफवाह फैल गई थी जो बच्‍चों का उनके अंगों के लिए अपहरण करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख