ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, भूख एवं अभाव भारत माता के माथे पर कलंक है और इन्हें मिटाना उनका मकसद है। रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, बेरोजगारी, गरीबी, भूख एवं अभाव ये भारत माता के माथे पर कलंक है और इन्हें मिटाना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा, 'इस समय पूरे देश में बेरोजगारी एक बड़ा प्रश्न है। केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर उस दिशा में जितना करना चाहिए, उतना नहीं कर पा रही हैं। रामदेव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले भी पतंजलि के माध्यम से वह सौगातें लेकर आयें हैं।

पतंजलि में पिछले एक महीने में बिक्री विभाग में अपने 11,000 नये लोगों को हमने नौकरियां दी हैं और आने वाले 5-6 महीने में लगभग 11,000 और लोगों को नौकरियां देने का हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा, 'हमारा संकल्प है कि स्वदेशी से एक स्वावलंबी राष्ट्र बने।बाबा रामदेव भोपाल से सटे मंडीदीप में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख