ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: मॉब लिंचिंग की एक और घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई है। यहां मोरवा थाना इलाक़े में बच्चा चोरी की अफ़वाह पर भीड़ ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार को वाट्सऐप पर इस महिला को बच्चा चोर बताता हुआ मैसेज सर्कुलेट हुआ, जिसके बाद भीड़ ने महिला की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वो इस इलाक़े में पिछले छह महीने से इधर-उधर घूमती रहती थी। पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात के पास जंगल से महिला का शव बरामद किया है। इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आगे की तफ़्तीश के लिए पुलिस ने उस इलाक़े के कुछ लोगों का बयान दर्ज किया है। वाट्सऐप पर बच्‍चा चोरी की अफवाह के बाद एक जुलाई को महाराष्‍ट्र के धुले में भीड़ ने 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दशरथ पवार था. मामले में अभी तक 26 लोगों की गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि उन लोगों पर हमला इसलिए हुआ था कि वाट्सऐप पर इलाके में ऐसे लोगों की मौजूदगी की अफवाह फैल गई थी जो बच्‍चों का उनके अंगों के लिए अपहरण करते हैं।

जून महीने में असम में बच्चा चोरी के आरोप में 2 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया था। गुवाहटी के रहने वाले 2 लोग की बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह उड़ी। अभिजीत नाथ और निलोत्‍पल दास यहां कुछ दिन की छु‌ट्टियां मनाने आए थे। इन पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाकर भीड़ ने इनकी गाड़ी का घेराव कर लिया। जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो भीड़ ने पीटपीट कर हत्या कर दी पुलिस जब तक पहुंचती, भीड़ में शामिल लोग तितर बितर हो चुके थे। इनकी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं 8 मई 2017 को जमशेदपुर के पास दो अलग-अलग जगहों पर बच्चा चोरी के शक में 7 लोगों की भीड़ ने हत्या कर दी थी। अफ़वाहों की शुरुआत कहां से हुई जब पुलिस ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू की तो वह लोकल पत्रकार शंकर गुप्ता और सुशील अग्रवाल तक पहुंची। पुलिस का दावा है कि हमले से 7 दिन पहले इस तरह के मैसेज व्हाट्सऐप पर फैलने शुरू हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख