जबलपुर: पश्चिम मध्य रेलवे के केन्द्रीय रेलवे अस्पताल में महिला नर्स के साथ यौन उत्पीडऩ किये जाने का मामला सामने आया है। महिला नर्स ने घटना की शिकायत आला अधिकारियों से लिखित में की, जिसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने घटना की जांच विशाखा कमेटी को सौंप दी है। महिला नर्स ने यौन उत्पीडऩ का मामला अपने ही सहकर्मी मेल नर्स पर लगाया है। मेल नर्स मजदूर संघ की अस्पताल ब्रांच का पदाधिकारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जबलपुर के केंद्रीय अस्पताल में पदस्थ एक नर्स ने पमरे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर, मेडिकल डायरेक्टर व मंडल रेल प्रबंधक को एक लिखित शिकायत की।
इस शिकायत में उसने अपने सहकर्मी मेल नर्स सज्जन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिछले कई सालों से लगातार यौन उत्पीडऩ किये जाने की शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि सज्जन कुमार डरा-धमकाकर उसका शोषण करता रहा है, वह जब इस बात का विरोध करती तो उसे बदनाम करने की धमकी दी जाती।
बताया जाता है कि शिकायत में यह बात भी सामने आयी है कि महिला नर्स ने आरोप लगाया कि उसके घर वाले जब भी उसका विवाह करने की बातचीत करते, तो उसकी शादी तुड़वा दी जाती रही है, जिससे वह काफी तंग आ चुकी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
बताया जाता है कि मंडल रेल प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशाखा कमेटी की अनुशंसाओं के मुताबिक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में रेलवे अस्पताल की एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक, एक महिला चीफ लॉ सहायक व मंडल कार्मिक अधिकारी शामिल हैं। पिछले दो दिनों से लगातार यह कमेटी महिला नर्स की शिकायतों की जांच कर रही है। वहीं रेल प्रशासन के अधिकारी इस मामले को जांच में होने की बात को स्वीकार कर रहे हैं, किंतु मामला महिला से जुड़ा संवेदनशील है, इसलिए खुलकर कुछ भी जानकारी देने से इंकार करते रहे। इस तरह की शिकायत महिला नर्स ने रेल प्रशासन से की है। रेल प्रशासन इस मामले की जांच करा रहा है। इस पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आयेगी।