ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो के आधार पर विपक्षी पार्टी एवं उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर बुधवार को हमला बोला और कहा कि ‘शिव भक्त’ होने का ढोंग रचाने वाले श्री गांधी ‘बगुला भगत’ हैं और वह चुनाव के बाद हिन्दुओं को ‘निपटा देने’की साजिश रच रहे हैं। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं के सामने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कमलनाथ के एक वीडियो को दिखाते हुए दावा किया कि वीडियो में कमलनाथ मुसलमान बुद्धिजीवियों से कह रहे हैं कि गांधी का मंदिर जाना, टीका लगाना मतदान होने तक बर्दाश्त कर लो, उसके बाद उन्हें निपटा देंगे।

उन्होंने कहा कि बंद कमरे में कांग्रेस का चरित्र कैसा होता है, इससे यह उजागर हो गया है। गांधी कहते हैं कि उनकी दादी शिवभक्त थी, उनके पिता शिवभक्त थे और वह भी शिवभक्त हैं और जनेऊ पहनते हैं। डॉ. पात्रा ने कहा कि ये बातें बांटो और राज करो की नीति का हिस्सा हैं। ये वीडियो कांग्रेस के 70 साल पुराने षड्यंत्रकारी चरित्र को उजागर करता है जिसके बलबूते वह लंबे अरसे तक देश पर राज करती रही है।

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो दिन पहले जारी अपने वचन-पत्र में पार्टी ने या उन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि न ही इस तरह की उनकी कोई मंशा है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा जानबूझकर इस तरह के मुद्दों को हवा देकर जनता को भ्रमित करना चाहती है, ताकि हमारे वचन-पत्र के जनहितैषी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा, मैंने या कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं कहा कि हम आरएसएस पर प्रतिबंध लगाएंगे।

कमलनाथ ने कहा, ‘सरकारी स्थानों को छोड़कर आरएसएस को शाखाएं लगाने की पूरी छूट है। उन्होंने कहा कि यह जनता तय करेगी कि आरएसएस सामाजिक संगठन है या राजनीतिक। हम इसमें नहीं पड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में सुझाब आए थे कि आदिवासी छात्रावासों एवं अन्य सरकारी स्कूलों में, जहां आरएसएस की शाखाएं लग रही हैं वहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने रविवार को आरोप लगाया कि वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही नरेंद्र मोदी सरकार चुनावी बेला में खुले हाथों से धन खर्चने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का आरक्षित कोष हड़पना चाहती है। चिदंबरम ने इंदौर प्रेस क्लब में "प्रेस से मिलिये" कार्यक्रम में कहा, "नोटबंदी के मामले में नाकाम होने के बाद सरकार की अब आरबीआई के आरक्षित कोष पर नजर है। अगले लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिये सरकार के पास प्रभावी तौर पर अब केवल चार महीने बचे हैं।"

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, "सरकार को पिछले साढ़े चार साल के दौरान आरबीआई से कोई समस्या नहीं थी। लेकिन अब उसे आरबीआई से दिक्कत हो रही है क्योंकि चुनावी बेला में वह खुले हाथों से धन खर्च करना चाहती है।" उन्होंने कहा, "फिलहाल सरकार धन पाने के लिये बेचैन है, क्योंकि उसका कर राजस्व घटा है जबकि वित्तीय घाटा बढ़ रहा है।" चिदम्बरम ने कहा कि चूंकि आरबीआई अपने सारे वित्तीय फायदों को सरकार को पहले ही स्थानांतरित कर रहा है। लिहाजा सरकार के पास कोई कारण नहीं है कि वह आरबीआई को लेकर कोई शिकायत करे।

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा-पत्र में पार्टी का ''नरम हिन्दुत्व वाला चेहरा पेश करने का प्रयास किया गया है इसलिए भगवान राम, नर्मदा, गौवंश और गौमूत्र का उल्लेख किया गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आए तो सरकारी दफ्तरों और परिसर में आरएसएस की शाखा नहीं लगेगी। इतना ही नहीं अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सरकारी फैसला वापस ले लेगी जिसमें सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की शाखा में जाने की इजाजत दी गई थी।

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर ने विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा पत्र (वचन पत्र) में सत्ता में आने पर चित्रकूट से शुरू होने वाले राम पथ गमन (भगवान राम द्वारा वनवास के दौरान तय किया गया रास्ता) का प्रदेश की सीमा तक निर्माण करने का भी वादा किया है। इसके साथ ही प्रदेश की जीवनरेखा पवित्र नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए मां नर्मदा न्यास अधिनियम लाकर नर्मदा नदी के परिक्रमा पथ पर 1100 करोड़ रुपयों की लागत से विश्रामस्थलों के निर्माण करने की भी घोषणा की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख