ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। सिद्धू ने कहा कि 2014 की मोदी लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई है, जहर बन गई है। इनता ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी साहब सिर्फ पूंजीपतियों की कटपुतली बन कर रह गए हैं। मध्यप्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान सिद्धू ने कहा कि मैंने अगर पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले लगाया तो यह 15-16 करोड़ लोगों के अमृत सिद्ध हुई। कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों की समय-समय पर आलोचना करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विदेशों से 90 लाख करोड़ रुपये तो आए नहीं, उल्टे यहां के लोगों का पैसा निकाल लिया गया। एक चैनल से बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा था कि नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे लोगों का पैसा तो आया नहीं। आम लोगों का पैसा ले लिया गया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार के लिए 'झूठ बोले कौवा काटे' साबित होगा।

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के विदिशा में गुरुवार को एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने पीएम से पूछा आपने हिन्दुस्तान के किसानों का कर्जा क्यों नहीं माफ किया? उन्होंने जवाब में एक शब्द नहीं बोला। मैं आज इस स्टेज से पीएम को जवाब देना चाहता हूं। एमपी के किसान सुनिए, एमपी में पैसे की कोई कमी नहीं, हिन्दुस्तान में पैसे की कमी नहीं है। मोदी, चोकसी, माल्या हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए। सीएम के परिजन पैसे लेकर भाग गए।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारा दावा है कि कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है। चुनाव के बाद आप दस दिन गिनना और हम दस दिन के अंदर हर किसान का कर्जा माफ कर देंगे।' युवाओं के बारे में उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश का युवा शिक्षा चाहता है, लेकिन यहां कुछ है ही नहीं। यहां के युवा पास होने के लिए नकल करने को मजबूर हैं। अगर आप ईमानदार हैं, आपके पास पैसा नहीं तो आप एमपी में परीक्षा में पास नहीं हो सकते। क्योंकि एमपी की सच्चाई व्यापम है। इसमें 50 लोग मारे गए। कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई जेल नहीं जाता।

रीवा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही दलों में कोई अंतर नहीं है। स्वच्छता का नाम लेना उसे शोभा देता है जिसकी नीयत साफ हो। कांग्रेस जहां एक गड्ढे का शौचालय बनवाती थी वहीं भाजपा दो गड्ढे का शौचालय बनाती है। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने गुरुवार को रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के जवा तथा गुढ़ विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

अखिलेश ने कहा कि किसान इसलिए बदहाल है कि कांग्रेस के रास्ते पर भाजपा चल रही है। हमने यूपी में बहुत करीब से देखा है कि जो भाजपा है वहीं कांग्रेस है। हमें लगा था कि कांग्रेस का दिल बड़ा है लेकिन उनका दिल भी भाजपा की तरह छोटा है। देश के सामने आज लोकतांत्रिक खतरा है जिसे भाजपा कहते हैं। इस चुनाव के बाद देश का चुनाव होना है और प्रधानमंत्री बनने के लिए उत्तर प्रदेश में आना होगा। इस बार समाजवादी लोग मिलकर तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा?

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर साम्प्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सोशल मीडिया पर सामने आये विवादास्पद वीडियो को लेकर भाजपा ने सूबे के प्रमुख विपक्षी दल पर बुधवार को आरोप लगाया कि वह सूबे के आसन्न विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के हथकंडे अपना रहा है। इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर यह कहते सुनायी पड़ रहे हैं कि "अगर चुनावों में मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े, तो कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।"

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सूबे के चुनावों में मतदाताओं को ठगने के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पिछले दिनों फैंसी ड्रेस हिंदूवाद का प्रदर्शन करते देखा गया है। लेकिन कमलनाथ के ताजा वीडियो से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख