ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने आज खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #कोविड19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।'

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले, वह अपना टेस्ट करवा लें।'

उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है, तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में साल की शुरुआत में सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मंधाना से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नारायण पटेल के इस्तीफा देने के बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसे स्वीकार कर लिया।

इससे पहले शुक्रवार को बुरहानपुर जिले के नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने इस्तीफा दे दिया था। सुमित्रा देवी के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने त्यागपत्र स्वीकर कर लिया था। इसके साथ ही नेमानगर विधानसभा सीट को विधानसभा सचिवालय ने विधिवत रिक्त घोषित कर दिया है।  

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच राजधानी भोपाल में दस दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन 24 जुलाई से लागू किया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में 24 जुलाई से रात आठ बजे से अगले दस दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा। मध्य प्रदेश के अलावा मणिपुर में भी लॉकडाउन का एलान किया गया है। मणिपुर में कल यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले 14 दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार (21 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 756 हो गई है। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में चार, और मुरैना, जबलपुर, सागर, रतलाम, धार, बड़वानी, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, और गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

सीहोर, (मप्र): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने राम मंदिर पर दिये गये बयान के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को ‘‘रामद्रोही’’ करार दिया है। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तीन या पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिये अयोध्या में आमंत्रित किया है। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पवार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमा भारती ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री वह व्यक्ति हैं जो चार घंटे से अधिक नहीं सोते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) 24 घंटे काम करते हैं। उन्होंने आज तक कभी छुट्टी नहीं ली। मुझे उनका स्वभाव मालूम है, वह हवाई जहाज में भी आने-जाने के समय फाइल का काम करते जायेंगे। अगर प्रधानमंत्री, भगवान राम को दो घंटे का समय देते हैं और दो-तीन घंटे के लिये अयोध्या जाते हैं तो इसमें ऐसी कौन सी अर्थव्यवस्था कैसे बिगड़ जायेगी।’’ भारती ने कहा, ‘‘मैं मानती हूं कि पवार का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह भगवान राम के खिलाफ है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख