इंदौर: इंदौर में हुए रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी खुली जीप में नजर आए। उनके साथ जीप में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सवार थे। जैसे ही पीएम मोदी बड़ा गणपति पहुंचे, उनकी अगवानी स्थानीय नेताओं ने की। इस दौरान केवल क्षेत्र क्रमांक एक से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। लेकिन वह भी जीप में सवार नहीं थे। पीएम ने सबसे पहले बड़ा गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद रोड शो पर निकले। इससे पहले मंगलवार को पीएम एमपी के बैतूल, शाजापुर और झाबुआ जिले में जनसभा के लिए पहुंचे थे।
पीएम मोदी के रोड शो को ध्यान में रखते हुए स्थानीय बीजेपी नेताओं की अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई थी। कुछ नेताओं को पीएम की अगवानी का जिम्मा सौंपा गया था तो कुछ को बड़ा गणपति और राजवाड़े पर स्वागत की जिम्मेदारी दी गई थी। बड़ा गणपति पर कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जैसे ही पीएम रोड शो करते हुए राजवाड़े पहुंचे। उस दौरान जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों ने पीएम से मुलाकात की। फिर पीएम ने अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके वे सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। पीएम के लौटते समय भी कोई नेता उनके साथ नहीं था। पीएम के जाने के बाद कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला सहित अन्य उम्मीदवार राजवाड़े पर ही लोगों से मिलते जुलते नजर आए। पीएम के जाने के करीब आधे घंटे बाद वीडी शर्मा इंदौर से रवाना हुए।
हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए मोदी
पीएम पूरे रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए। वहीं, सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रोड शो करीब एक घंटे तक चला। रोड शो के रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी।
पीएम मोदी का रोड शो इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से शुरू होकर इंदौर की विधानसभा चार होते हुए इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन पर जाकर खत्म हुआ। मोदी का रोड शो सबसे ज्यादा इंदौर एक में हुआ। बड़ा गणपति से लेकर खजूरी बाजार तक का आधार हिस्सा यानी लगभग एक किमी का क्षेत्र इंदौर एक में आता है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय हैं।
उनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है। जबकि खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक का 300 किमी का हिस्सा इंदौर तीन में आता है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी गोलू शुक्ला हैं। कांग्रेस से पिंटू जोशी मैदान में हैं। यह दोनों सीट हॉट सीट मानी जा रही है। वहीं, गोराकुंड चौराहे के पास जाने वाली गली का इलाका पूरा क्षेत्र इंदौर चार में आता है।