ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भोपाल(जनादेश ब्यूरो): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 नवंबर (सोमवार) को मध्यप्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत की किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारी जनमानस के साथ किया रोड शो किया और भोपाल की नरेला विधानसभा में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में था वहां 10-15 किसानों से मेरी बात हुई। मैंने उनसे पूछा कि छत्तीसगढ़ में जमीन का दाम क्या है। इस उन्होंने कहा कि हमें दाम पता करने की जरूरत ही नहीं है। मैंने पूछा क्यों तो किसानों ने कहा कि हम मर जाएंगे, मगर जमीन नहीं बेचेंगे। मैंने फिर पूछा क्यों तो उन्होंने कहा कि राहुल जी बीजेपी की सरकार के समय कर्जा था, हम आत्महत्या की सोचते थे। आज आपने हमारा कर्जा माफ कर दिया, धान के लिए सही दाम देते हो। इसलिए जमीन बेचने का सवाल ही नहीं उठता।

राहुल ने कहा कि वहीं मध्यप्रदेश में 18 हजार किसानों ने कर्जा ले-ले कर आत्महत्या कर ली है। हमने आपसे वादा किया था कि हम आपका कर्जा माफ करेंगे। जैसे हमने छत्तीसगढ़ में किया वैसा ही हम यहां  करेंगे।

उन्होंने कहा, जब हमारी सरकार थी मध्यप्रदेश में तो हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। यहां पर हमने सौ यूनिट बिजली सौ रुपये पर हमने दी थी। छत्तीसगढ़ में हमने बिजली बिल आधा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमने किसानों के लिए काम करना शुरू किया, वैसे ही बीजेपी ने, बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार चोरी कर ली। बीजेपी ने किसानों की मजदूरों की कांग्रेस पार्टी की सरकार को हटाया और अपनी भ्रष्ट सरकार वापस ले आए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मौजूदा समय में हिंदुस्तान की भ्रष्टाचार की राजधानी बना हुआ है। राहुल गांधी ने भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो का भी जिक्र करते हुए कहा कि आपका पैसा दबाकर चोरी किया जा रहा है।

राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश के पास में छत्तीसगढ़ है। हमने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया और क्या सोच रहे हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं। क्योंकि जो हमने छत्तीसगढ़ के लिए किया है। वही हम मध्यप्रदेश के लिए करना चाहते हैं। अगर हिंदुस्तान को या किसी भी प्रदेश को मजबूत बनाना है, पैरों पर खड़ा करना है तो शुरुआत किसान और मजदूर से होती है। वे इस देश की नींव हैं। अगर नींव कमजोर होती है तो इमारत नहीं बन सकती।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले हमने छत्तीसगढ़ के किसानों को पिछले पांच साल में सही दाम देने की गारंटी की है तो छत्तीसगढ़ में धान उगाते हैं। बीजेपी के समय छत्तीसगढ़ में किसानों को तकरीबन 18 सौ रुपये धान के लिए मिलते थे। हमने चुनाव में गारंटी करके कहा कि देखिए शुरुआत दो हजार पांच सौ रुपये प्रति कुंतल धान के लिए होगा। छत्तीसगढ़ में हमने ये वादा किया और आज छत्तीसगढ़ में धान के लिए हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा पैसा कांग्रेस पार्टी किसानों को देती है। दूसरा कदम हमने लिया कि किसान को अगर सही दाम मिल रहा है और वह बढ़ता जा रहा है तो हमें मजदूर को भी पैसा देना पड़ेगा। वहां हर मजदूर को सात हजार रुपये प्रति महीना कांग्रेस पार्टी की सरकार वहां देती है। उन्होंने कहा कि किसान को और मजदूर को हमने गारंटी करके कम से कम सही दाम और उनकी जेब में हमने पैसा दे दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हुआ क्या, किसान और मजदूरों ने अपने पैसे को कस्बों में, गांव में खर्च किया। छोटे दुकानदार के पास गए चीजें खरीदीं, मोबाइल फोन खरीदा, शर्ट-पैंट, जूते ये सब खरीदना शुरू किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था जैसे गाड़ी का इंजन चालू होता है वैसे ही चालू हो गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तय कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के नीमच पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि तकरीबन एक साल पहले मैं कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चार हजार किमी पैदल चला। अकेला नहीं चला, हमारे साथ लाखों लोग भारत जोड़ो यात्रा में एक साथ चले। रास्ते में मुझे बहुत सारे लोग, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा और छोटे दुकानदार मिले। इस दौरान हजारों लोगों से मुझे बात करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मध्यप्रेदश में जब भी मैं युवाओं से पूछता था कि क्या करते हो। कुछ नहीं बेरोजगार हैं।

उन्होंने कहा कि यहां सभा में मौजूद युवाओं से मैं पूछना चाहता हूं कि यहां बेरोजगार कौन-कौन हैं। ये मध्यप्रदेश की हालत है कि किसी भी युवा से आप पूछो कि क्या पढ़े इंजीनियरिंग, डॉक्टरी, आईएएस के लिए, आईपीएस के लिए। पढ़ाई तो कर ली, प्राइवेट कॉलेज को, प्राइवेट स्कूल को और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को पैसा दे दिया, डिग्री भी ले ली। मगर काम नहीं मिला। यह आपकी सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि सुना कुछ दिन पहले यहां मोदी जी आए। उन्होंने कहा कि पांच सौ फैक्ट्रियां हमने लगा दीं हैं, पता नहीं। पहले आए थे तब कहा था कि पंद्रह लाख आपके बैंक खाते में डाल देंगे। काले धन को मिटा देंगे और अब मध्यप्रदेश हमने पांच सौ फैक्ट्रियां लगा दी हैं। उन्होंने पूछा कि किसी को दिखी हैं वो फैक्ट्रियां, लगीं कहीं फैक्ट्रियां? जवाब में सभा ने न में जवाब दिया।

भोपाल में राहुल गांधी किया रोड शो

मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो करीब शाम 5.45 उत्तर विधानसभा के इमामी गेट से शुरू हुआ, जो काली मंदिर तक चला। इसमें राहुल गांधी ट्रक में सवार हो कर लोगों का अविवादन करते रहे। उनके साथ ट्रक में कांग्रेस के प्रत्याशी भी मोजूद रहे। इसके साथ ही प्रभारी सुरजेवाला, सुरेश पचौरी सहित तमाम अन्य नेता मोजूद रहे। राहुल गांधी ने अपने इस रोड शो से उत्तर और मध्य विधान सभा को कवर किया। उत्तर विधानसभा में आतिफ अकील और मध्य विधानसभा में आरिफ मसूद कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। राहुल ने इनके पक्ष में रोड शो किया। यह मुस्लिम आबादी बाहुल्य क्षेत्र है। करीब 45 मिनट का रोड शो था जो काली मंदिर पर समाप्त हो गया।

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो भोपाल के इमामी गेट से होते सोमवारा, मोती मस्जिद, सुलतानिया रोड और बुधवारा होते हुए काली मंदिर पर समाप्त हुआ। राहुल गांधी का करीब दो किलोमीटर का रोड शो था। इस बीच मोती मस्जिद के पास राहुल गांधी ने दो मिनट लोगों को संबोधित भी किया। अब वे

विंध्य में दीपावली मिलन समारोह: कांग्रेस के नेता के पहुंचने पर हुआ विवाद

मध्यप्रदेश के भोपाल के सिंधु भवन में सोमवार को विंध्य क्षेत्र का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को अपने समर्थकों के साथ यहां बिन बुलाए पहुंचना भारी पड़ गया। आयोजकों और शर्मा के समर्थकों में यहां मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा विंध्य के मतदाताओं के बीच प्रचार करने पहुंचे थे। इसी बीच उनके समर्थकों ने कांग्रेस और शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिस पर आयोजक भड़क गए। इससे कार्यक्रम में विवाद की स्थिति बन गई और नौबत मारपीट पर आ गई।

वहीं, पीसी शर्मा ने इस पूरे विवाद को प्रायोजित बताया है। उनका कहना है कि आमंत्रण के बाद वे इस दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे। प्रायोजित तरीके से यह विवाद किया गया है। जबकि आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था, बाबजूद इसके शर्मा के समर्थक यहां नारेबाजी कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने शर्मा पर विंध्य क्षेत्र के लोगों को अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख