ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

भोपाल: बाइक पर सवार दो अज्ञात आरोपियों ने आज सुबह यहां 25 वर्षीय एक युवती पर तेजाब फेंक कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। युवती को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। हबीबगंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव ने बताया कि शहर की अरेरा कॉलोनी में आज सुबह लगभग नौ बजे बाइक सवार दो अज्ञात आरोपियों ने सड़क पर जा रही एक युवती को उसके घर के पास ही तेजाब फेंक कर घायल कर दिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। वारदात के वक्त एक आरोपी नकाब और एक आरोपी बुर्का पहने हुए था। यादव ने बताया कि पीड़िता शहर के एक निजी कॉलेज में शिक्षक है। तेजाब युवती के हाथ और कमर पर गिरा। उन्होंने बताया कि युवती का चेहरे पर तेजाब नहीं गिरा और उसका चेहरा सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि युवती को उपचार के लिये शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। घटना के बाद युवती गहरे सदमे में है इसलिये फिलहाल उसके बयान नहीं हो सके हैं।

यादव ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 326 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख