ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिले और इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्रों से कराने की मांग की। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार आए ठाकरे ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र देकर मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने मुलाकात को एक औपचारिकता मात्र बताया।

बैठक के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ''मतदाताओं के मन में संदेह है कि उनके द्वारा डाला गया मत उनके पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं गया। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को मतपत्र की तरफ लौटना चाहिए और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव इसी के जरिए कराना चाहिए। हमें पूरी आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। ठाकरे ने 220 लोकसभा क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिनती के वोट के बीच मिलान में अंतर संबंधी मीडिया की कुछ खबरों का भी हवाला दिया।

मुंबई: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय सूर्यभान उर्फ बाबूराव जाधव ने लातूर के हिप्पलगांव में एक पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। जाधव ने जिले के एक बैंक से और कुछ लोगों से कर्ज लिए थे लेकिन वह कर्ज चुकाने में असमर्थ थे और इस वजह से परेशान चल रहे थे।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जाधव का आत्महत्या करने से एक दिन पहले अपने दामाद से भी झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि इस भयानक कदम उठाने के पीछे की वास्तविक वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बच्चों के स्कूली बस्ते के वजन को कम करने के निर्देश देने की मांग करने वाले वाली याचिका सोमवार को खारिज करते हुये कहा कि उसे नहीं लगता कि बच्चे अपने कंधों पर अनावश्यक भारी बस्ते ले जाते हैं क्योंकि वक्त के साथ किताबें पतली हो गयी हैं। न्यायालय ने कहा कि स्कूली बस्तों का भार की मात्रा निश्चित करने के लिए नए दिशा निर्देश देने की जरूरत नहीं है।

न्यायालय ने कहा कि हमारे जमाने में, हमारी किताबें प्राय: वजनी होती थीं। आजकल किताबें पतली हो गई हैं। मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजजोग और न्यायमूर्ति एनएम जामदार ने कहा कि हमारी किताबों में दिखाया जाता था कि केवल औरतें ही घर का काम करती हैं, आज की किताबें दिखाती हैं कि पुरूष फर्श पर झाड़ू लगा रहे हैं। पीठ ने कहा कि हमारी किताबें बहुत वजनी होती थीं लेकिन हमें पीठ की कोई समस्या नहीं हुई।

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त है। बारिश का असर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पड़ा है। एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन को रोक दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा, 'भारी बारिश की वजह से सुबह 9:15 से कम विजबिलिटी है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। अगर मौसम विमानों के जमीन पर उतरने के लिए अनुकूल नहीं है, तो संचालन को रोककर रखना होगा।

मुंबई में बारिश का असर शहर के ट्रैफिक पर भी पड़ा है। सुबह के समय बांद्रा, सांताक्रूज, विले पार्ले आदि जैसे इलाकों में कारें रेंगती हुई नजर आईं। दफ्तर जाने वालों ने बताया कि बोरीवली से बांद्रा तक यात्रा करने में दो घंटे के करीब समय लग रहा क्योंकि मेट्रो निर्माण के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे सीमित हो गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख