ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: उत्तर-पश्चिम मुंबई की सीट से सिर्फ 48 मतों से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार रवींद्र वायकर की जीत पर उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी मतगणना केंद्र पर लगे 77 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की मांग कर रहे हैं। ये फुटेज न मिले तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

रवींद्र वायकर की 48 मतों से जीत देश में सबसे कम मतों के अंतर से हुई जीत है। चुनाव में उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर का कहना है कि 19वें चक्र की मतगणना तक तो हर चक्र के मत वहां लगी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे थे। लेकिन, उसके बाद ये प्रक्रिया बंद हो गई और 26वें चक्र के बाद सीधे वायकर को विजयी घोषित कर दिया गया।

मतगणना के दिन ही की थी शिकायत: कीर्तिकर

कीर्तिकर का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने मतगणना के दिन ही की थी। यदि उसी समय मतों की पुनर्गणना की मांग मान ली जाती तो आज यह मुद्दा न उठता।

कीर्तिकर के अनुसार, उन्होंने उसी दिन केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मांग भी की थी। लेकिन, अभी तक ये फुटेज उन्हें नहीं मिले हैं।

दो और उम्मीदवारों ने भी उठाए वायकर की जीत पर सवाल

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें ये फुटेज नहीं दिए जाते तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। वायकर की जीत पर सवाल उठाने वाले कीर्तिकर अकेले नहीं हैं। हिंदू समाज पार्टी के उम्मीदवार भरत शाह एवं भारत जन आधार पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर अरोड़ा ने भी क्षेत्र के वनराई पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है।

मतगणना केंद्र के अंदर वायकर के रिश्तेदार को फोन करते देखा

उनका कहना है कि मतगणना केंद्र के अंदर उन्होंने रवींद्र वायकर के एक रिश्तेदार को फोन पर बात करते देखा। जबकि मतगणना केंद्र के अंदर फोन पर बात करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने इसकी प्राथमिकी वनराई पुलिस थाने में लिखवानी चाही थी। लेकिन अभी तक ये प्राथमिकी भी नहीं लिखी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख