ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: मुंबई से 180 किलोमीटर दूर श्रीवर्द्धन क्षेत्र में जिस नाव पर तीन एके-47 राइफलें और कई जिंदा कारतूस मिले, उसकी पहचान हो गई है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि एक आस्ट्रेलियाई कंपनी के नाम पर पंजीकृत यह स्पीड बोट मानसूनी हवाओं के कारण ओमान से बहकर श्रीवर्द्धन आ पहुंची है। गृहमंत्रालय के भी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि संदिग्ध स्पीड बोट से संबंधित पुख्ता जानकारी भारतीय तटरक्षक दल ने जुटा ली है।

यह नाव एक आस्ट्रेलियाई महिला की है। उसका पति ही इसका कप्तान है। 26 जून, 2022 को मस्कट से यूरोप की ओर जाते हुए स्पीड बोट का इंजन फेल हो गया था। तब बोट पर सवार लोगों ने सहायता की गुहार लगाई। निकट से ही जा रहे कोरियन नौसेना के एक जहाज ने आपातस्थिति में इस स्पीड बोट पर सवार लोगों की मदद की, और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन तब समुद्र में ज्वार (हाई टाइड) की स्थिति होने के कारण इस नाव को खींचकर किनारे नहीं लाया जा सका। 

उन्होंने कहा, यह नाव ज्वार के दौरान ही बहकर ओमान की खाड़ी से मुंबई के निकट श्रीवर्द्धन तक आ गई। फडणवीस के अनुसार इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इसके बावजूद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है, और मुंबई तथा रायगढ़ में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।

बता दें कि गुरुवार की सुबह श्रीवर्द्धन क्षेत्र में हरिहरेश्वर बीच के पास समुद्र में एक लावारिस स्पीड बोट खड़ी देखी गई। स्थानीय लोगों को कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस एवं तहसीलदार ने बोट के निकट जाकर देखा तो उन्हें उसमें एक बॉक्स रखा दिखाई दिया, जिसमें बड़े करीने से तीन ए.के.47 राइफलें एवं दो सौ से ज्यादा जिंदा कारतूस रखे मिले। इस बात की सूचना तुरंत रायगढ़ के जिलाधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारियों को दी गई। भारतीय तटरक्षक दल (कोस्टगार्ड) को भी सूचना मिलने के बाद कोस्टगार्ड ने नाव पर लगी पंजीकरण प्लेट के जरिए छानबीन शुरू की। तब पता चला कि स्पीड बोट के गायब होने की सूचना जून के अंतिम सप्ताह में ही ओमान में दर्ज करवाई गई थी। बता दें कि श्रीवर्द्धन मुंबई के पड़ोसी जिले रायगढ़ का एक छोटा बंदरगाह है। इसका उपयोग सामान्यतः स्थानीय मछुआरों द्वारा किया जाता है। लेकिन इससे पहले भी यह हथियारों एवं विस्फोटकों के कारण ही चर्चित रह चुका है। करीब 30 साल पहले 12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के लिए आरडीएक्स इसी बंदरगाह पर उतारा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख