मुंबई: विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को लगातार झटके लग रहे हैं। उद्धव के करीबी रहे और शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने उद्धव गुट से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना हैकि उद्धव गुट को एक बड़ा झटका और लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं और वे जल्द ही गुट बदल सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे आज ही दिल्ली जा सकते हैं और मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा एलान कर सकते हैं।
एकनाथ शिंदे खुद भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। दिल्ली में वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह शिंदे की दूसरी दिल्ली यात्रा है। बता दें कि शिवसेना के पास लोकसभा में 18 सांसद हैं। सूत्रों का कहना है कि जो सांसद शिंदे के संपर्क में हैं वे हैं, धैर्यशील संभाजीराव, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बरने, राहुल शेवाले, प्रतापराव गणपतराव जाधव, कृपाल तुमाने, भावना गावली।
इससे पहले 8 और 9 जुलाई को शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे थे और प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
बीते सप्ताह भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने भी दावा किया था कि उद्ध कैंप के 12 सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि शिंदे का गुट ही असली शिवसेना है क्योंकि उनके पास दो तिहाई विधायक हैं। हालांकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि यह बालासाहेब की पार्टी है और टूटने वाले गुट की कोई आधिकारिक पहचान नहीं है।