ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: देश में जहां पेट्रोल-डीजल के दाम जहां स्थिर चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने का फैसला किया है। जिसके बाद राज्य में तेल के दामों में थोड़ी राहत मिलेगी। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री पद संभालने वाले एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को क्रमशः 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर कम करेगी। इसके बाद अब महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये सस्ता और डीज़ल 3 रुपये सस्ता हो जाएगा। इस कटौती के बाद मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 111.35 से घटकर 106.35 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं, डीजल 97.28 से 94.28 रुपये हो जाएगा।

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के बाद आज यह बड़ा फैसला लिया गया है। इसकी घोषणा एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से की गई।

शिंदे ने कहा कि "केंद्र सरकार ने 4 मई, 2022 को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। केंद्र ने राज्यों से भी अपील की थी कि अपने टैक्स में कटौती करें।

उन्होंने कहा, पहले की सरकार ने कम नही किया लेकिन हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कम करेंगे। हालंकि इससे 6 हज़ार करोड़ का सरकारी तिजोरी पर भार पड़ेगा। लेकिन इससे राज्य में महंगाई कम होगी।"

देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि "यह मराठी मानुष के लिए बड़ी राहत है।"

देश के प्रमुख शहरों में तेल के दाम फिलहाल कुछ ऐसे चल रहे हैं-

शहर  पेट्रोल - डीज़ल
दिल्ली- 96.72 - 89.62
कोलकाता- 106.03 - 92.76
मुंबई- 106.35 - 94.28
चेन्नई- 102.63 - 94.24
नोएडा- 96.79 - 89.96
लखनऊ- 96.79 - 89.76
पटना- 107.24 - 94.04
जयपुर- 108.48 - 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

आज गुरुवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में कच्चा तेल लगातार गिरा है, जिसके चलते यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसका तेल के घरेलू दामों पर कोई असर पड़ेगा या नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख