मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक बंद चल रहे सिनेमा हॉल और थिएटर आदि को महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा खुलने की अनुमति दे दी है। बुधवार को जारी एक आदेश में सरकार ने कहा कि सिनेमा हॉल, थिएयर व मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी की दर्शक क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी जाती है। इसके साथ ही सरकार ने योग संस्थान और इनडोर स्पोर्ट्स को भी दोबारा संचालन शुरू करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, ये राहतें कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में ही प्रभावी होंगी। राज्य सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कंटेनमेंट जोन में स्थित ऐसे संस्थानों को अभी दोबारा खुलने की अनुमति नहीं दी गई है।
बता दें कि ये सभी प्रतिष्ठान मार्च में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से बंद हैं। पिछले महीने राज्य में होटल और बार को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई थी। अब जारी दिशा-निर्देशों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले स्वीमिंग पूल और निरुद्ध क्षेत्रों से बाहर स्थित स्वीमिंग पूलों को पांच नवंबर से फिर से खोला जा सकता है। योग संस्थान, बैडमिंटन हॉल, टेनिस, स्क्वैश कोर्ट, इंडोर शूटिंग रेंज को भी गुरुवार से खोला जा सकेंगा।