पुणे: भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने अब अमेरिका की एफबीआई से मदद लेगी। हिंसा के एक आरोपी के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से डाटा हासिल करने के लिए पुलिस ने एफबीआई की मदद लेने का निर्णय लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने हार्ड डिस्क से डाटा हासिल करने के लिए फोरेंसिक टीम और लैब की मदद ली लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम अमेरिका जाएगी और एफबीआई से मदद लेगी। ये हार्ड डिस्क इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी वरवरा राव के घर से बरामद की गई थी।
बता दें कि एक जुलाई 2018 को भीमा कोरेगांव युद्द की 200वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए संघर्ष में एक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 162 लोगों के खिलाफ कुल 58 मामले दर्ज किए थे।