नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सावरकर को लेकर उठे विवाद के बीच केंद्र सरकार व भाजपा पर पलटवार किया है। उद्धव ने वीर सावरकर का जिक्र करते हुए नागरिकता संशोधन कानून का भी विरोध किया। शिव सेना के अध्यक्ष व सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (कैब) सावरकर के विचारों के खिलाफ है। उन्होंने सवाल किया, 'क्या कैब किसी विचारधारा पर आधारित है? इसे लेकर उपजी हिंसा के बारे में क्या कहेंगे? शिव सेना ने लोकसभा में इस विधेयक का समर्थन किया था, लेकिन कांग्रेस के दबाव बनाने के बाद उसने राज्यसभा से वॉकआउट कर लिया था।
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। माफी नहीं मांगूगा।' इस बयान के बाद से ही महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति में उबाल आ गया। शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी कांग्रेस को आगाह कि भविष्य में वह इस तरह के बयानों से बचे। इसके बाद भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की और उन्होंने शिव सेना से भी जवाब मांगा।
महाराष्ट्र के सीएम ने नागपुर में सभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार (शिव सेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन) न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम करती है, न कि किसी खास विचारधारा पर। सावरकर पर हमारी सोच अब भी पहले जैसी ही है। नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि देखते हैं कि अदालत क्या फैसला करती है, इसके बाद हम अपना पक्ष रखेंगे।