ताज़ा खबरें

पुणे: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पुणे में राज्‍यों, केन्‍द्रीय जांच और खुफिया ब्‍यूरो, केन्‍दीय सशस्‍त्र पुलिस बल के शीर्ष अधिकारियों के साथ आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले कल रात प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए पुणे पहुंचे थे। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी, मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्‍वागत किया।

इससे पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्‍ट्र के पुणे में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के तीन दिन के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के पहले दिन के सत्र में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करने के लिए कल और शनिवार को इसमें शामिल होंगे। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्‍द्रीय खुफिया और जांच एजेंसियों तथा अर्धसैनिक बलों के प्रमुख भी सम्‍मेलन में भाग ले रहे हैं।

वैज्ञानिक तथा फॉरेंसिक आधारित जांच और टेक्‍नोलॉजी से जुड़ी नीतियों को बढ़ावा देना इस वर्ष के सम्‍मेलन का विषय है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख