ताज़ा खबरें

पुणे: भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर कांग्रेस-एनसीपी की मदद से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ठाकरे शुक्रवार शाम को पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम यहां होने जा रहे पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बाद ठाकरे मुंबई के लिए रवाना हो गए। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि दोनों के बीच एयरपोर्ट पर क्या बातचीत हुई। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल रहे।

भाजपा और शिवसेना ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनावों में एक गठबंधन के तौर पर शिरकत की थी, लेकिन चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दोनों पार्टियों में तल्खी पैदा हो गई थी।

शिवसेना चुनाव से पहले तय की गई शर्तों का हवाला देते हुए अपने लिए ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद मांग रही थी, जबकि भाजपा ने ऐसा कोई समझौता होने से इनकार करते हुए उसे उपमुख्यमंत्री पद देने का प्रस्ताव रखा था। बाद में दोनों दलों ने अपना गठबंधन तोड़ दिया था।

परिणाम घोषित होने के बाद नाटकीय घटनाक्रमों के बीच आखिरकार उद्धव ने एनसीपी व कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इसी के साथ वह ठाकरे परिवार से सरकार में कोई पद संभालने वाले पहले सदस्य बन गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख