मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार ने आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया। ध्वनिमत के बाद जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सदन में पक्ष और विपक्ष में पड़े मतों की गिनती शुरू हुई, उस वक्त प्रमुख विपक्ष भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया।
विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) दिलीप वाल्से पाटिल ने सदन को बताया कि कुल 169 विधायकों ने विश्वासमत के समर्थन में वोट किया। उन्होंने बताया कि चार विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। प्रस्ताव के खिलाफ किसी ने वोट नहीं किया क्योंकि 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों की गिनती शुरू होने से पहले ही भाजपा के सभी 105 विधायक वाकआउट कर गये। इस गठबंधन में शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को 3 दिसंबर तक शक्ति परीक्षण का सामना करने का समय दिया गया है। शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का दो दिन का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है। सत्र आज शुरु हो रहा है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने ठाकरे को तीन दिसम्बर तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। भाजपा से मुख्यमंत्री पद साझा करने पर हुए विवाद के बाद शिवसेना भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन से हट गई थी और उसने ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनाई।
विशेष सत्र संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार नहीं:देवेंद्र फड़नवीस
महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष ने हंगामा किया। देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि नियमों के खिलाफ अधिवेशन बुलाया गया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम से विधानसभा की कार्यवाही शुरू क्यों नहीं हुई। विधानसभा के विशेष सत्र की कार्य़वाही शुरू हो चुकी है। पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि विशेष सत्र संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार नहीं है। हमें आधी रात को सत्र के बारे में बताया गया। सरकार हमारे सदस्यों को इससे दूर रखना चाहती थी। प्रो-टेम स्पीकर ने कहा कि आपने प्रक्रिया के मुद्दे को बढ़ाने के लिए अनुमति नहीं मांगी।
राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। ठाकरे के अलावा छह अन्य मंत्रियों- शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस से दो-दो - ने भी शपथ ली थी।
नाना पटोले अध्यक्ष चुनावों में अघाड़ी के उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन
राज्य विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अघाड़ी के उम्मीदवार कांग्रेस के नाना पटोले ने अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने जानकारी दी कि नाना पटोले अध्यक्ष चुनावों में अघाड़ी के उम्मीदवार होंगे। नाना पटोले के बारे में बात करते हुए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि नाना मेरे छोटे भाई हैं और भंडारा जिले की मिट्टी के बेटे हैं, इसलिए यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है। प्रफुल्ल पटेल बोले कि डिप्टी सीएम का पद राकांपा के पास है और हम नागपुर विधानसभा सत्र के बाद इस पद को भरेंगे जो 22 दिसंबर को समाप्त होगा।
किसान कोठारी विधानसभा स्पीकर के भाजपा उम्मीदवार
भाजपा के चंद्रकांत पाटिल ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से किशन कोठारे विधानसभा स्पीकर के उम्मीदवार होंगे।चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नई सरकार विधानसभा के नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर बदल दियाष नियमों के अनुसार नए स्पीकर के चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर वही रहता है। प्रक्रिया के अनुसार, पहले स्पीकर चुना जाना चाहिए उसके बाद फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।
जयंत पाटिल, अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल विधानसभा पहुंचे
इससे पहले, एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल, अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल आज विश्वास मत से पहले विधानसभा पहुंचे। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम कोई नियम नहीं तोड़ रहे हैं, हम कानून के प्रावधानों के अनुसार फ्लोर टेस्ट कर रहे हैं. ऐसा पहले भी हो चुका है. हम फ्लोर टेस्ट जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज 'महा विकास अघडी' सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य विधानसभा पहुंचे। इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले भी महाराष्ट्र विधानसभा पहुंची।
ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अघाड़ी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य विधानसभा परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप
कांग्रेस ने अपने विधायकों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
शिवसेना और राकांपा विधायकों को जारी किया व्हिप
शिवसेना और राकांपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए आज विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।