ताज़ा खबरें

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): उद्धव ठाकरे आज शाम को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बीच एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं की छह घंटे तक हुई मैराथन बैठक में यह तय किया गया कि महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही डिप्टी सीएम होगा, वह भी एनसीपी के कोटे से होगा।

बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार रात बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद पटेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को उप विधानसभाध्यक्ष का पद मिलेगा। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा।

इस बीच सूत्रों के मुताबिक खबर है कि एनसीपी नेता अजित पवार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जा सकता है और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।

 

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री होंगे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद उद्धव ठाकरे (59) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शिवसैनिकों का शिवाजी पार्क से भावनात्मक जुड़ाव रहा है, जहां पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे दशहरा रैली को संबोधित किया करते थे। बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ने भी इस परंपरा को बकरार रखा। बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार भी शिवाजी पार्क के एक कोने में किया गया था, जिसे शिवसैनिक "शिवतीर्थ" कहते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

'वैसा महाराष्ट्र बनाएंगे जिसका सपना शिवाजी महाराज ने देखा था'

महाराष्ट्र के सीएम बनने के ऐलान के बाद मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राज्य का संचालन करूंगा। मैं इसके लिए सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों को धन्यवाद देता हूं। उद्धव ने कहा कि मुख्यमंत्री के तख़्त पर कई कांटे हैं। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हम झुक गए, लेकिन हम झुके नहीं बल्कि साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर वैसा महाराष्ट्र बनाएंगे जिसका कभी छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख