मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे आज मुंबई में राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार के नाते मिले। ये मुलाकात कल शाम मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हुई है। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने कल शाम उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया था। इसके बाद इन पार्टियों के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर 166 विधायकों के समर्थन का पत्र सौपकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
महाराष्ट्र के नव-निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ
आज सवेरे महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में नव-निर्वाचित 288 सदस्यों में से 282 को प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलम्बकर ने शपथ दिलाई। कोलम्बकर को कल शाम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। उच्चचतम न्यायालय ने कल राज्यपाल से प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त करने तथा आज शाम पांच बजे तक सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने को कहा था। प्रोटेम स्पीकर ने बाबन राव पचपुते, विजय कुमार गवित और राधाकृष्ण विखे पाटिल को सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त किया।
सबसे पहले इन्होंने और फिर कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शपथ ली। अजित पवार, छगन भुजबल, अशोक चौहान, पृथ्वीराज चौहान को शुरू में शपथ दिलाई गई।
पिछले सप्ताह भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने वाले एनसीपी नेता अजित पवार ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे एनसीपी में ही हैं और इस बारे में भ्रम पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे उचित समय पर इस बारे में बात करेंगे।
अजित पवार कल देर रात अपने चाचा और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने उनके निवास पर गये थे। इस बीच, आज एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई गई है और इसमें अजित पवार के भाग लेने की उम्मीद है। उद्धव ठाकरे कल शाम मुम्बई में दादर स्थित शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।