ताज़ा खबरें

मुंबई: शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की 'महा विकास आघाडी' ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम को अपने 162 विधायकों की ''परेड" कराने का निर्णय किया। तीनों दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या बल होने का दावा करने के बाद इसकी घोषणा की। 'महा विकास आघाडी' के 162 विधायकों के अलावा तीनों दलों के वरिष्ठ नेता भी होटल हयात में इस शक्ति प्रदर्शन में मौजूद थे।

शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी विधायकों ने होटल हयात के हॉल में शपथ ली। कहा- मैं शपथ लेता हूं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांथी के नेतृत्व में, मैं पार्टी के लिए ईमानदार बना रहूंगा। मैं किसी लालच में नहीं आऊंगा। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे भाजपा को फायदा पहुंचे।

अजित पवार पर करेंगे कार्रवाई: शरद पवार

बैठक में शरद पवार ने कहा- अजित पवार ने सबको गुमराह किया। उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वह अब कोई फैसला नहीं ले सकते। अब तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी। बहुमत से ज्यादा सीटें हमारे पास हैं। ये गोवा, मणिपुर नहीं महाराष्ट्र है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले, "हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि सत्यमेव जयते के लिए है। आप हमें जितना तोड़ने की कोशिश करेंगे, हम उतना ही एकजुट होंगे।"

अशोक चव्हाण ने कहा, "हम 162 से ज्यादा हैं। हम सभी सरकार का हिस्सा होंगे। मैं सोनिया गांधी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने भाजपा को रोकने के मद्देनजर इस गठबंधन के लिए अपनी मंजूरी दी। राज्यपाल को चाहिए कि वे हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।"

इसी से जुड़े घटनाक्रम में उच्चतम न्यायालय ने सोमवार (25 नवंबर) को कहा कि वह मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे शिवसेना- राकांपा कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर आदेश पारित करेगा। गठबंधन ने 23 नवम्बर को देवेन्द्र फडणवीस को शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ शक्ति परीक्षण पर आदेश पारित कर सकती है।

शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अपील की कि तीनों दलों के विधायकों की ''परेड को वह शाम सात बजे देखें।" राउत ने राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ''हम सब एक हैं और साथ हैं, हमारे 162 विधायकों को पहली बार शाम सात बजे ग्रांड हयात में देखिए, महाराष्ट्र के राज्यपाल खुद आएं और देखें।"

राजभवन से निकलने के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हमने राज्यपाल से कहा है कि अगर महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाती है तो उनके गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को 162 विधायकों का समर्थन वाला पत्र सौंपा गया है। वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि फडणवीस ने जो शपथ ली है वो लोकतंत्रिक नहीं है। महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है और राज्यपाल को हमारी मांग पर विचार करना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख