ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर मुंबई में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की शनिवार को हुई लंबी बैठक के बाद वहां के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच प्रस्तावित गठबंधन के बारे में कल (रविवार) औपचारिक ऐलान की संभावना है। कोश्यारी को दिल्ली में वार्षिक राज्यपाल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था।

राज्यपाल के इन दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस को शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया और शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन भाषण देंगे। राजभवन के आधिकारिक सूत्र ने बताया- “राज्यपाल को गुरुवार की दोपहर को दिल्ली के लिए फ्लाइट से निकलना था लेकिन महाराष्ट्र में राजनीति अनिश्चितताओं को देखते हुए उन्होंने पहले टाला और उसके बाद दौरे को रद्द कर दिया।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख