मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन के साथ सियासत भी तेज हो गई है। गुरुवार को 7 विधायकों ने अपने-अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी पर असल में दो ही विधायक विधानसभा जाकर इस्तीफा देने पहुंचे। नियमानुसार खुद विधानसभा स्पीकर के पास जाकर सही फार्मेंट में इस्तीफा देना पड़ता है। अब इस पर स्पीकर फैसला लेंगे।
महाराष्ट्र में सांसद राजू शेट्टी की स्वाभिमानी पार्टी के पंढरपुर के विधायक भरत तुकाराम भालके ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भालके ने विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा भेजा है, जिसमें कहा है कि राज्य में मराठा कोली और मुस्लिम समाज के आरक्षण की मांग हो रही है। लेकिन बार-बार आश्वासन के बावजूद ये पूरा नही हो रहा है। इसलिए वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे है।
ये हैं 7 विधायक
औरंगाबाद - कन्नड सीट - शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव
औरंगाबाद - वैजापुर सीट- राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक भाऊसाहब चिकटगांवकर पाटील
सोलापुर - पंढरपुर सीट -कांग्रेस के विधायक भारत भालके
नासिक - चांदवड सीट - भाजपा के विधायक डॉ. राहुल आहेर
नासिक - नाशिक पश्चिम सीट - भाजपा की विधायक सीमा हिरे
सोलापुर- मोहल सीट - विधायक रमेश कदम (राष्ट्रवादी कांग्रेस से निष्कासित और जेल में बंद)
पुणे - इंदापुर सीट- राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक दत्तात्रय भरणे