मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को माओवादी संगठनों की तरफ से धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। राज्य के गृह विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह बातें बताई। उन्होंने बताया कि धमकी भरे ये पत्र दो हफ्ते पहले मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल थे।
सूत्रों ने बताया- “हाल में गढ़चिरौली में हुए नक्सल विरोधी अभियान में मारे गए 39 माओवादियों को मारने के बाद ये पत्र मिले हैं। इन पत्रों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिए गए हैं।”
मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही पत्रों में गढ़चिरौली एनकाउंट का जिक्र है और फडणवीस और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी गई है।