ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना(मनसे) प्रमुख राज ठाकरे पिछले कुछ समय से मोदी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस पर निशाना साधा।

ठाकरे ने सेक्स सीडी मामले में गुजरात के पटीदार नेता हार्दिक पटेल का बचाव करते हुए कहा कि 2014 में हमने महाराष्ट्र में ‘ब्लू प्रिंट’ दिखाकर चुनाव लड़ा था और आज भाजपा गुजरात में ‘ब्लू फिल्म’ दिखाकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने अब लोगों के निजी जीवन में ताकझांक शुरू कर दी है।

मनसे बुलेट ट्रेन का करेगा विरोध

ठाकरे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप सिर्फ गुजरातियों के लिए ट्रेन चलाना चाहते हैं तो यह कतई स्वीकार नहीं है। बुलेट ट्रेन सिर्फ गुजरात के लिए है लेकिन इसके कर्ज का बोझ पूरे देश पर पड़ेगा, मनसे इसका विरोध करेगा।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि देश में आज बलात्कार, लूट, फरेब और जाति, धर्म के नाम पर दुकान चल रही है। पहले सिर्फ मुल्ले और मौलवी फतवा निकालते थे, लेकिन अब जैन साधक भी यह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री इन सब पर रोक लगाने की बजाए योग करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

ठाकरे ने कहा कि पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में गंगा नदी में शव तैर रहे हैं, ऐसे बनेगा स्वच्छ भारत।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख