ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: मुंबई के 164 साल पुराने रेलवे स्टेशन की खुदाई में अंग्रेजों के जमाने का एक गुप्त खजाना मिला है। यह खजाना उस वक्त सामने आया जब स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए यहां खुदाई कराई गई। मुंबई के इस स्टेशन का नाम भांडप है जो सेंट्रल रेलवे में आता है। खुदाई में यहां से अंग्रेजी हुकूमत के समय की एक लोहे की भारी भरकम अलमारी मिली है।

इसके साथ ही यहां से ग्रेट इंडियन पेंनिंसुला रेलवे का लोगो भी मिला है। रेलवे ने मीडिया को जानकारी दी है कि भांडप रेलवे में जो भी सामान खुदाई में निकला है उसे किसी स्थान पर ऐतिहासिक विरासत के रूप में संरक्षित किया जाएगा।

खबरों अनुसार तिजोरी को खोलकर देखा गया तो इससे एक बड़ा खजाना सामने आया। भांडप स्टेशन के अधिकारियों ने डिविजन रेलवे को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि यहां का पुराना बुकिंग ऑफिस गिरा दिया गया है और इसके स्थान पर नया भवन बनवाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 1860 में पहली बार जो ठाणें से रेल चली थी भांडप रेलवे स्टेशन उसकी लाइन का हिस्सा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख